
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY के तहत लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की किसी शाखा में आवेदन देना होगा। आप किस प्रकार का काम शुरू करना चाहते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको ब्रांच मैनेजर को देना होगा। यदि आपका काम स्वयं का है तो उसके संचालन के लिए भवन आदि की जरूरत होगी। आपको संबंधित भवन के मालिकाना हक के कागज, किरायानामा, किरायेनामे से जुड़े कागज़ात, कामकाज से जुड़ी जानकारी, आदि देना होगा। स्वयं की जानकारी के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अहम दस्तावेज देना होंगे।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना का अर्थ हैं Micro Units Development Refinance Agency, जिसे MUDRA कहा गया छोटे अर्थ में मुद्रा मतलब धन से हैं, यानी कुटीर उद्योगों को धन की सहायता करना यही इस योजना का मुख्य बिंदु हैं
खास बात यह है कि इस योजना से लोन लेने की प्रक्रिया में किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती, ना ही आवेदक को अपनी संपत्ति या दस्तावेज गिरवी रखने की जरूरत होती है। भारत सरकार स्वयं ही गारंटर के रूप में होती है। लेकिन, लोन की श्रेणी के अनुसार संबंधित आवेदक की वित्तीय हालत की जांच ज़रूर की जाती है। खास तौर पर 2 लाख रुपए से अधिक लोन की राशि के लिए आवेदक को टर्न ओवर, बैलेंस शीट आदि के प्रमाण उपलब्ध कराने होते हैं।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना से कोई भी ब्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा

👉मुद्रा लोन से 10 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा।
👉मुद्रा लोन स्कीम में किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी।
👉मुद्रा लोन से छोटे दुकानदारो को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
👉बैंक ऋण देने वाली संस्थाओं को नई तकनीक उपलब्ध कराएगी जिससे ऋण लेने और देने में आसानी होगी।
मुद्रा लोन के प्रकार कितनी है

मुख्यत: इस योजना के तहत मुद्रा लोन के 3 प्रकार है।
👉शिशु लोन- शिशु ऋण के तहत 50 हज़ार तक के ऋण दिए जा सकते हैं|
👉किशोर लोन -किशोर ऋण के तहत 50 हज़ार के ऊपर और 5 लाख रुपए तक के ऋण भी दिए जा सकते हैं।
👉तरुण लोन -तरुण लोन के तहत 5 लाख रुपय से ऊपर और 10 लाख रुपए तक के ऋण दिए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की स्थापना कब की गई थी
दोस्तों यहां हम आपको बता दें कि मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरु की गई, यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था। तथा इस योजना का मुख्य उद्देश्य था पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार प्रदान करना।
मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन कैसे मिलेंगे
अगर कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा लोन योजना के तहत लाभ उठाना चाहता है तो उसे निम्न प्रक्रियाओं का पालन करना होगा:-
सबसे पहले ऋण प्राप्त करने को इच्छुक व्यक्ति को नजदीक के किसी बैंक में जाकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए बैंक से संपर्क कर उनसे योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
फिर ऋण आवेदन फॉर्म को भरकर साथ में मांगे गए कागजातों और आपके द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय या फिर आप जिस किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, उसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत करना होगा।
इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा,
सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपका ऋण मंजूर होगा और आपको उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की योग्यता क्या है
मुद्रा बैंक योजना के तहत हर वह व्यक्ति जिसके नाम पर कोई उद्योग है। वह मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण ले सकता है।
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के आवेदन के लिए ज़रूरी कागजात क्या क्या होंगी
दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति यही सोच रहे होंगे कि अब हमें कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे ? आइए हम आपको बताएं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से देने होंगे।
👉सबसे पहले हम आपको बता दें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको पहचान के लिए आधार कार्ड देना होगा – Aadhaar Card
👉जो भी बिज़नेस शुरू करने की आप योजना बना रहे हैं आपको उसका प्रपोजल जमा करना होगा – Business Proposal
👉आवेदक को अपना स्थाई निवास प्रमाण पात्र देना होगा – Residence Proof
👉आवेदक को अपना हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा – Passport Size Photo
👉आवेदक को अपने बिज़नेस से सम्बंधित जो भी उपकरण या मशीनें चाहियें, उनका क्वोटेशन प्रस्तृत करना होगा – Quotation of Business & Other Machinery to be purchased
👉मशीन या उपकरण सप्लाई करने वाले नाम या मशीनों का रेट – Name of the Supplier or Price of the machinery
👉बिज़नेस का आइडेंटिटी या एड्रेस प्रूफ – Proof of Identity/Address of business
👉जाति प्रमाण पत्र – Caste Cerificate (For SC,ST,OBC) Applicants
PMMY के तहत किस लोन में चुकाना होगा कितनी ब्याज दर
👉शिशु लोन की सीमा 50 हजार रुपए तक होती है। इसे चुकाने की अवधि 5 साल है। इसे 10-12% ब्याज दर से चुकाना होता है।
👉किशोर लोन की सीमा 50 हजार से 5 लाख रुपए तक होती है। इसे चुकाने की अवधि लोन के हिसाब से तय होती है। इसे 14-16% ब्याज दर से चुकाना होता है।
👉तरुण लोन की सीमा 5 लाख से 10 लाख रुपए तक होती है। इसे चुकाने की अवधि लोन के हिसाब से तय होती है। इसे 16% की ब्याज दर से चुकाना होता है।
यदि पहले से व्यापार है तो भी PMMY के तहत लोन लेना संभव है
आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY के तहत लोन तो मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखना है वह है अपने कार्य की प्रकृति के बारे में जानकारी देना। उसके आधार पर ही लोन स्वीकृत होगा। खास बात यह है कि यदि आपके पास पहले से ही कोई व्यापार है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप मुद्रा योजना के तहत आवेदन दे सकते हैं।
PMMY के तहत नहीं होगी ब्याज दर में वृद्धि
लोन लेते समय संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान ने जो ब्याज दरें तय की होती हैं, पूरे कार्यकाल तक वह नहीं बदलती हैं। यदि ऐसा होता भी है तो स्वीकृत लोन पर उसका प्रभाव नहीं पड़ता।